Maharashtra : 2 minors faces barbaric behave over allegation of stealing snacks | वनइंडिया हिंदी

2017-05-22 6

A cruel incident from Ulhasnagar, Maharashtra has arrived where two minor boys were treated brutally for allegedly stealing a snack from a shop. The naked brothers were paraded in the nearby areas with garlands made of slippers shopkeeper and his sons. Police has arrested them and charged pocso act against them.

महाराष्ट्र के उल्लासनगर से मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल उल्लासनगर के प्रेमनगर इलाके में 2 नाबालिगभाइयों का सिर मुंडवाकर उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया गया. इतना ही नहीं बच्चों को निर्वस्त्र करके यह हरकत की गई. दोनों भाइयों पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक दुकान से चकली चुरा कर खाई, जिसके बाद दुकान के मालिक ने अपने बेटों के साथ मिलकर बच्चों के साथ ये बर्बरतापूर्ण व्यव्य्हार किया.

Free Traffic Exchange